Uttarakhand Snowfall Photos: उत्तरकाशी समेत कई जिलों में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही 2200 मीटर तक बर्फ़बारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाक़ों, तीन हज़ार मीटर तक में आज, भारी बर्फ़बारी का भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में अभी ये सिलसिला बना रहेगा. नीचे की स्लाइड में देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में 8 जनवरी को भी भारी बर्फ़बारी की संभावना जताई है. प्रदेश में 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का ये सिलसिला बना रहेगा.
भारी बर्फ़बारी से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रहे हैं. स्थानीय मंदिर भी बर्फ की चादर से लिपटे हुए हैं.
बर्फ़बारी की वजह से रास्तों पर भी बर्फ जमा हो गए हैं, जिसे निकालने की व्यवस्था की जा रही है.
सड़कों से बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है, जिससे राह चलते लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मौसम विभाग ने बाहर से आने वाले सैलानियों को भी गर्म कपड़ों के साथ उत्तराखंड आने की सलाह दी है.
घरों की छतों पर भी बर्फ जमा हो गए हैं. यहां भारी बर्फ़बारी से ठंड काफी बढ़ गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -