Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग से 17वें दिन बाहर आए मजदूर, इन तस्वीरों ने थाम रखी थी सांसें, एक-एक कर निकाल रहे जवान
मजदूरों को जैसे ही बाहर निकाला गया उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. अपनो की एक झलक पाने के लिए वो बेताब नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग के अंदर 800mm की पाइप डाली गई थी. जिसके जरिए एक-एक कर सभी 41 मजदूरों को निकाल लिया गया है.
सुरंग से निकालने के बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए तत्काल मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है ताकि उनकी मेडिकल जांच हो सके.
इन मज़दूरों के बाहर निकलने पर तीन स्तर पर होगी शारीरिक जाँच. पैरामेडिक, CMO और चिन्याली सौड के अस्पताल में जांच होगी.
ये मजदूर पिछले ग्यारह दिनों से सुरंग में फंसे हुए थे. जब उन्हें बाहर निकाला गया तो वो बेहद कमजोर दिखाई दे रहे थे.
रेस्क्यू टीम लगातार उन्हें बचाने के लिए दिन रात लगी हुई थी. कई बार अड़चने आने की वजह से रेस्क्यू रोकना तक पड़ गया था, लेकिन तमाम परेशानियों को पार करते हुए आखिरकार सफलता मिल ही गई.
मजदूरों के रेस्क्यू में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एयर फोर्स समेत केंद्र और राज्य की तमाम एजेंसियां लगी हुई थी. रेस्क्यू के लिए विदेशी एक्सपर्ट का भी सहारा लिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -