Kusinagar: कुशीनगर में दिल दहला देने वाला मामला, दरवाजे पर रखी जहरीली टॉफी खाकर चार बच्चों की मौत, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
Kushinagar: बच्चों को टॉफी खाना बहुत पसंद होता है. लेकिन यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) में टॉफी ने चार बच्चों की जिंदगी छिन ली. मृतक बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां है. ये टॉफियां बच्चों के घर के बाहर फेंकी गई थी, जिन्हें बच्चों ने उठाकर खा लिया था. मामला कसया थाना क्षेत्र के सिसई के लठऊर टोला इलाके का है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीड़ित परिवार अनुसूचित जनजाति (लठऊर) से आते हैं. इनमें तीन बच्चे सगे भाई बहन है जबकि एक बच्चा उनके घर के पास ही रहता था.
मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि जानलेवा टॉफियां उनके घर के दरवाजे पर फेंकी गईं थी, जो एक बच्ची ने उठा ली और फिर चारों बच्चों ने आपस में इसे मिल बांट कर खा लिया. टॉफियां खाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उनकी जान चली गई.
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है. ये टॉफियां यहां कैसे आई या किसने फेंकी इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
वहीं मामले को लेकर गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि, चार बच्चों ने टॉफियां खाईं, कुछ देर बाद वे बीमार पड़ गए और कुशीनगर में उनकी मौत हो गई. हमें शरारत का शक है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि 2 साल पहले उनके रिश्तेदारों के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी. जांच शुरू की जाएगी.
यूपी के कुशीनगर में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -