Kedarkantha Famous Place: पहाड़ों पर जाना का मन हो तो..केदाकांठा की ट्रिप करें प्लान, खूबसूरत देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Kedarkantha Famous Place: अगर आप मन की शांति और सुकुन के साथ-साथ पहाड़ों के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने चाहते हैं तो उत्तरकाशी के करीब 12, 500 फीट की उंचाई पर स्थित केदारकांठा बेस्ट ऑप्शन है. ये जगह ना सिर्फ देश बल्कि विदेश के लोगों के बीच भी काफी फेमस है. अगर आप भी इस जगह पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी पहले से बुकिंग करनी होगी.चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ और खास बातें.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजौनसार-बावर – दरअसल केदारकांठा का रास्ता जौनसार-बावर से होकर गुजरता है. इस पूरे इलाके में जौनसारी जनजाति बसी हुई है. बता दें कि यहां पर यमुना पार तलहटी के इलाके की जमीन को जौनसार और बर्फ से ढ़के खूबसूरत पहाड़ों को बावर कहते हैं. इसके अलावा जौनसार लोगों का मानना है कि वो पांडवो के वंशज है और बावर लोगों का मानना है कि वो दुर्योधन के वंशज है.
गोविंद वाइल्ड लाइफ सेंचुरी - ये सेंचुरी एक नेशनल पार्क है. यही से हर की दून, ओंसला, सांकरी, केदारकांठा के ट्रेक शुरू होते है. यहां बसे कई गांवो में एक सांकरी भी है जहां पर आप सुकुन के पल बिता सकते है.
जूड़ा तालाब – घने जंगलो से घिरे पांच किलोमीटर के ट्रेक का पार कर आप एक खूबसूरत झील तक पहुंचते है. जिसे जूड़ा तालाब कहते हैं. इसका सुंदर नजारा आपकी थकान परलभर में ही उतार देगा. ये झील करीब 2700 मीटर की उंचाई पर स्थित है. कहा जाता है कि यहां भगवान शिव ने अपनी जटाओं को खोला था औऱ तब जो पानी निकला उसे ही जूड़ा तालाब कहते हैं. बता दें कि इसके आसपास आपको बर्फ ही बर्फ देखने को मिलेगी. आप यहां कैंपिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
केदारकांठा – केदारकांठा जूड़ा तालाब से करीब साढ़े तीन किलोमीटर के सफर पर स्थित है. समुद्रतल से इसकी उंचाई करीब 3800 मीटर की है. यहां से आप हिमालय की करीब 13 चोटियों का सुंदर नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा यमुना और टोंस नदी का नजारा भी आपका मन मोह लेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -