Chopta Tourist Place: उत्तराखंड का वो खूबसूरत अनछुए टूरिस्ट स्पॉट, जो कहलाता है ‘मिनी स्विटजरलैंड’...एक बार जाना तो बनता है
Tourist Spots Of Chopta: पर्यटन के शौकीन लोगों के मन में हमेशा से नई जगहों को एक्सप्लोर करने की इच्छा बनी रहती है. देश के अंदर इतने खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो शायद ही दुनिया में कहीं और हों. पहाड़ों पर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) हमेशा से ही एक खास जगह बनाए हुए हैं. शायद इसीलिए उत्तराखंड के चोपता (Chopta) को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ (Mini Switzerland) के नाम से भी जाना जाता है. आज आपको यहां मौजूद कुछ ऐसे अनछुए टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताएंगे जहां काफी कम लोग अब तक गए हैं और ये ना सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं बल्कि आपको एक अलग अनुभव देंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवरिया ताल - चौखंबा की चोटियों के बीच मौजूद ये ताल करीब 2,438 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यहां के क्रिस्टल जैसे साफ पानी को देखकर आपको प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती का अनुभव होगा. जंगलों से घिरी इस झील के पास कई खूबसूरत ट्रैक भी मौजूद हैं. यहां कस्तूरी मृगों को पानी पीते हुए भी देख सकते हैं।
उखीमठ - केदारधाम के कपाट बंद होने के बाद इसी जगह पर भगवान भोलेनाथ का निवास स्थान माना जाता है. रुद्रप्रयाग जिले में स्थित उखीमठ में आपको बर्फ की चादर से ढके हिमालय खूबसूरत नजारा देखने का मौका मिलेगा.
सारी गांव - ओक ट्री के बड़े से झुंड के बीच मौजूद ये जगह ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि ये गांव देवरियल ताल और तुंगनाथ मंदिर के लिए जाने वाले ट्रैक के लिए बेस कैंप का भी काम करता है. इस गांव को सरकार इको-टूरिस्ट विलेज भी घोषित कर चुकी है.
चंद्रशिला - करीब 4,000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ये पहाड़ी चोटी तुंगनाथ मंदिर के काफी पास मौजूद है. माना जाता है कि रावण को हराने के बाद श्रीराम ने यहां पर ध्यान किया था. ये चोफटा से से शुरू होने वाला एक मुश्किल ट्रैक भी है जो करीब पांच किलोमीटर का है.
तुंगनाथ - इस मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा शिवधाम कहा जाता है. यहां आप ना सिर्फ आध्यात्मिक सुख महसूस करेंगे बल्कि नेचर लवर्स के लिए ये एक बेहद खास जगह है. जहां आपको पहले कभी ना देखे नजारे देखने को मिलेंगे .
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -