Uttrakhadn Hill Station: भागदौड़ भरी जिंदगी का तनाव हो जाएगा छूमंतर, दिल्ली-NCR के पास इन हिल स्टेशन पर करें यादगार ट्रिप
Hill Station: पहाड़ और वादियां हमेशा से ही पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए आकर्षण रहे हैं. शहरों की भागदौड़ और काम के तनाव को कम करने के लिए एक सुकून भरे माहौल में कुछ वक्त बिताना काफी अच्छा साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली(Delhi) , नोएडा (Noida) या गुरुग्राम (Gurugram) जैसे तेज रफ्तार शहर में रहते हों तो रिलैक्स करने के लिए एक ट्रिप काफी जरूरी हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे इन शहरों से काफी कम दूरी पर मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक अच्छी ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं. वो भी काफी किफायती खर्च में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकसौली - कसौली ना सिर्फ एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है बल्कि यहां की वादियां आपका पहली नजर में मन मोह लेंगी. गुरुग्राम से करीब 338 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये जगह आप पांच से छह घंटों की ड्राइव में पहुंच सकते हैं. देवदार के पेड़ों से घिरे जंगल और ब्रिटिशकालीन वास्तुशैली देखनी हो तो यहां जरूर जाएं.
लैंसडाउन - लैंसडाउन एक शांत और सुकूनभरी जगह है. करीब 1700 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ये जगह ओक और देवदार के पेड़ों से और खूबसूरत दिखाई देती है. यहां आप एक अच्छी वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
नौकुचियाताल - नेचर लवर्स के लिए ये जगह बेहद खास है. गुरुग्राम से करीब 358 किलोमीटर दूर मौजूद नौकुचियाताल झील के किनारे बसा एक सुंदर गांव है. उत्तराखंड में मौजूद इस जगह पर हर साल प्रकृति प्रेमियों की भीड़ जुटती है. यहां पर नौ कोनों वाली झील के किनारे पिकनिक का अपना अलग ही अनुभव है.
नारकंडा - हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से थोड़ा आगे निकलते ही ये खूबसूरत जगह आपकी आंखों के सामने होगी. नारकंडा शिमला जिले की सीमा में ही आता है. इस जगह की खूबसूरती ना सिर्फ आपका मन मोह लेगी बल्कि एक छोटी ट्रिप के लिए ये जगह बिलकुल परफेक्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -