एक्सप्लोरर
Valentines Day 2023: ताज के दीदार से लेकर नेचर की खूबसूरती तक, यूपी की ये 5 जगहें वैलेंटाइन डे के लिए हैं स्पेशल
Valentines Day 5 Places: साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्यार का महीना होता है. यूपी की इन 5 जगहों पर जाकर आप अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील करा सकते हैं और उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.
![Valentines Day 5 Places: साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्यार का महीना होता है. यूपी की इन 5 जगहों पर जाकर आप अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील करा सकते हैं और उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/0d8eb40332ff02ac6a7a757609983cac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(वैलेंटाइन डे मनाने के लिए 5 फेमस जगहें)
1/5
![1. बुलंद दरवाजा:- अगर आप फतेहपुर सीकरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे खास जगहों में से बुलंद दरवाजा भी है. यहां आप अपने चाहने वालों को ले जाकर सरप्राइज दे सकते हैं. साथ ही उन्हें आप ऐसा फील करा सकते हैं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/1af2bf15d5ebf2ab5b018196913bbb0756e91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1. बुलंद दरवाजा:- अगर आप फतेहपुर सीकरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां वैलेंटाइन डे मनाने के लिए सबसे खास जगहों में से बुलंद दरवाजा भी है. यहां आप अपने चाहने वालों को ले जाकर सरप्राइज दे सकते हैं. साथ ही उन्हें आप ऐसा फील करा सकते हैं कि वो आपके लिए कितना स्पेशल हैं.
2/5
![2. आगरा का ताजमहल- इसके अलावा आपके लिए दूसरा ऑप्शन आगरा का ताजमहल है, जो कि मुहब्बत की मिसाल पेश करता है. यहां वैलेंटाइन डे मनाने से आप अपने पार्टनर को एक खूबसूरत याद दे सकते हैं. इस प्रेम के प्रतीक वाली जगह पर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/9721fc8b4bb3bd30e5ce96a90df31b932a1e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2. आगरा का ताजमहल- इसके अलावा आपके लिए दूसरा ऑप्शन आगरा का ताजमहल है, जो कि मुहब्बत की मिसाल पेश करता है. यहां वैलेंटाइन डे मनाने से आप अपने पार्टनर को एक खूबसूरत याद दे सकते हैं. इस प्रेम के प्रतीक वाली जगह पर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं.
3/5
![3. लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा- अगर आप खुली हवा में अपने इस स्पेशल दिन को मनाना चाहते हैं, तो लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा आपके लिए बेस्ट है. इसके अलावा आप यहां पर अपने साथी को सरप्राइज देकर खुश कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/eed46520b887bf70251d3b628b0ec8cc2af45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
3. लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा- अगर आप खुली हवा में अपने इस स्पेशल दिन को मनाना चाहते हैं, तो लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा आपके लिए बेस्ट है. इसके अलावा आप यहां पर अपने साथी को सरप्राइज देकर खुश कर सकते हैं.
4/5
![4. दुधवां राष्ट्रीय उद्यान- अगर आपको और आपके पार्टनर वाइल्डलाइफ प्रेमी हैं, तो इससे बेहतर आपके लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान में जाकर आपको और आपके पार्टनर को अच्छा महसूस होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2dc97c987c4846b4e08424ff2d8100a28be80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
4. दुधवां राष्ट्रीय उद्यान- अगर आपको और आपके पार्टनर वाइल्डलाइफ प्रेमी हैं, तो इससे बेहतर आपके लिए कोई जगह नहीं है. साथ ही इस राष्ट्रीय उद्यान में जाकर आपको और आपके पार्टनर को अच्छा महसूस होगा.
5/5
![5.चंदौली की हसीन वादियां:- वैलेंटाइन डे मनाने के लिए पांचवी और खास जगह चंदौली की हसीन वादियां हैं, जहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारों के साथ ऊंचाई से गिरने वाले झरनों की आवाज सुनाई देगी. अपने पार्टनर को यहां लाकर आप अपने प्यार का खुलकर इजहार कर सकते हो, साथ ही प्रकृति के साथ अपने साथी को अपने प्यार का एहसास करा सकते हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/efa1539f6c95b8782f41f8c403c3bcf0bb640.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
5.चंदौली की हसीन वादियां:- वैलेंटाइन डे मनाने के लिए पांचवी और खास जगह चंदौली की हसीन वादियां हैं, जहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारों के साथ ऊंचाई से गिरने वाले झरनों की आवाज सुनाई देगी. अपने पार्टनर को यहां लाकर आप अपने प्यार का खुलकर इजहार कर सकते हो, साथ ही प्रकृति के साथ अपने साथी को अपने प्यार का एहसास करा सकते हो.
Published at : 13 Feb 2023 05:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion