एक्सप्लोरर
Valentines Week Special: Sachin Pilot से लेकर Omar Abdullah तक, राजनीति के वो दिग्गज जिन्होंने धर्म और जाति की दीवार तोड़कर रचाई शादी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/11e0252b217f3270e483c7ab37bd5579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सचिन पायलट, उमर अब्दुल्ला
1/6
![Valentines Week Special - देश-दुनिया में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज इस वीक का तीसरा दिन है. जिसे चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि चॉकलेट दुनिया के सबसे मीठे उपहारों में से एक है. और इस मीठे दिन पर हम आपके लिए कुछ उन दिग्गज नेताओं की लव स्टोरीज लेकर आए जिन्होंने ये साबित किया है कि प्यार की ना कोई उम्र नहीं होती, ना कोई रंग होता है और ना ही कोई जाति और मज़हब. प्यार तो बस एक मीठा एहसास होता है जो पता नहीं कब, कहां और किससे हो जाए. जी हां भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर शादी की है. चलिए बताते हैं आपको कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/c2739f489f47118926735950ac029be763411.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Valentines Week Special - देश-दुनिया में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज इस वीक का तीसरा दिन है. जिसे चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि चॉकलेट दुनिया के सबसे मीठे उपहारों में से एक है. और इस मीठे दिन पर हम आपके लिए कुछ उन दिग्गज नेताओं की लव स्टोरीज लेकर आए जिन्होंने ये साबित किया है कि प्यार की ना कोई उम्र नहीं होती, ना कोई रंग होता है और ना ही कोई जाति और मज़हब. प्यार तो बस एक मीठा एहसास होता है जो पता नहीं कब, कहां और किससे हो जाए. जी हां भारतीय राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जिन्होंने जाति-धर्म की बंदिशों को तोड़कर शादी की है. चलिए बताते हैं आपको कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल.
2/6
![सबसे पहले लिस्ट में नाम आता है. बीजेपी नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) का. उन्होंने 1986 में केरल की रहने वाली रोमन कैथोलिक जेसी से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 1985 में मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हुई थी. दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे को कई बार प्रेम पत्र भी लिखे थे. फिर अगस्त 1986 में सुशील मोदी ने जेसी के साथ शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/f150835d31a53b727f22d9e7725cc963f1bde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे पहले लिस्ट में नाम आता है. बीजेपी नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) का. उन्होंने 1986 में केरल की रहने वाली रोमन कैथोलिक जेसी से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 1985 में मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हुई थी. दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे को कई बार प्रेम पत्र भी लिखे थे. फिर अगस्त 1986 में सुशील मोदी ने जेसी के साथ शादी कर ली.
3/6
![दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी (MukhtarAbbasNaqvi) ने भी लव मैरिज की थी. उनकी पत्नी हिंदू है और उनका नाम सीमा है. दोनों साल 1982 में इलाहाबाद में मिले. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन दोनों के परिवारों में इस रिश्ते को लेकर नाराजगी थी. फिर भी दोनों ने 8 जून, 1983 को तीन अलग-अलग तरीकों से शादी की. पहले कोर्ट मैरिज हुई,फिर निकाह और फिर हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों से दोनों की शादी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/879df7e1c32dc8af3298275d6c4882362ee21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी (MukhtarAbbasNaqvi) ने भी लव मैरिज की थी. उनकी पत्नी हिंदू है और उनका नाम सीमा है. दोनों साल 1982 में इलाहाबाद में मिले. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन दोनों के परिवारों में इस रिश्ते को लेकर नाराजगी थी. फिर भी दोनों ने 8 जून, 1983 को तीन अलग-अलग तरीकों से शादी की. पहले कोर्ट मैरिज हुई,फिर निकाह और फिर हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों से दोनों की शादी हुई.
4/6
![जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनका भी प्रेम विवाह था. उन्हें प्यार हुआ दिल्ली में रहने वाली पायल से. जिनके पिता मेजर जनरल रण नाथ सेना के अधिकारी थे. दोनों की शादी साल 1994 में हुई. हालांकि शादी के 17 साल के बाद उमर ने घोषणा की कि वो अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/bbfcaddd20177f592fd1081d8d9e3f67d9c6c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनका भी प्रेम विवाह था. उन्हें प्यार हुआ दिल्ली में रहने वाली पायल से. जिनके पिता मेजर जनरल रण नाथ सेना के अधिकारी थे. दोनों की शादी साल 1994 में हुई. हालांकि शादी के 17 साल के बाद उमर ने घोषणा की कि वो अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं.
5/6
![कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बता दें कि उन्होंने अपने धर्म से बाहर प्यार किया और शादी की. उनकी शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से हुई है. बता दें कि दोनों लव स्टोरी लंदन में शुरू हुई. पढ़ाई के दौरान दोनों काफी करीब आ गए और प्यार हो गया. लेकिन उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक ऱखते हैं. फिर दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 15 जनवरी 2004 को दिल्ली में शादी कर ली. दोनों की शादी में फारूख अब्दुल्ला ने हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, काफी समय के बाद सारा के परिवार ने इस शादी को स्वीकार कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/e08f56f2548f7c0522057bcc4b7e689220e59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बता दें कि उन्होंने अपने धर्म से बाहर प्यार किया और शादी की. उनकी शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से हुई है. बता दें कि दोनों लव स्टोरी लंदन में शुरू हुई. पढ़ाई के दौरान दोनों काफी करीब आ गए और प्यार हो गया. लेकिन उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक ऱखते हैं. फिर दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 15 जनवरी 2004 को दिल्ली में शादी कर ली. दोनों की शादी में फारूख अब्दुल्ला ने हिस्सा नहीं लिया. हालांकि, काफी समय के बाद सारा के परिवार ने इस शादी को स्वीकार कर लिया.
6/6
![दिग्गज नेता भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी लव मैरिज की थी. दोनों की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. बता दें कि 1986 में दिल्ली में ग्रेजुएशन के दौरान शाहनवाज की मुलाकात रेणु से हुई थी. दोनों पहली बार बस में मिले थे. बस में रेणु खड़ी थीं और शाहनवाज सीट पर बैठे थे. इसके बाद हुसैन ने रेणु को अपनी सीट ऑफर की और वहीं से दोनों के दोस्ती की शुरुआत हुई. फिर दोस्ती प्यार मे बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन धर्म अलग होने के चलते रेणु ने शाहनवाज के प्रपोजल को ठुकरा दिया. फिर भी शाहनवाज ने हार नहीं मानी औऱ वो रेणु को मनाते रहे. जिसके बाद एख दिन रेणु ने हां कर दी लेकिन दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुए. उस वक्त नेता उमा भारती ने दोनों परिवारों को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1994 में दोनों ने शादी कर ली और अब उनके दो बेटे भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/83a2fe756bdc2a215a51f1d0730dacb849177.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिग्गज नेता भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने भी लव मैरिज की थी. दोनों की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. बता दें कि 1986 में दिल्ली में ग्रेजुएशन के दौरान शाहनवाज की मुलाकात रेणु से हुई थी. दोनों पहली बार बस में मिले थे. बस में रेणु खड़ी थीं और शाहनवाज सीट पर बैठे थे. इसके बाद हुसैन ने रेणु को अपनी सीट ऑफर की और वहीं से दोनों के दोस्ती की शुरुआत हुई. फिर दोस्ती प्यार मे बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई. लेकिन धर्म अलग होने के चलते रेणु ने शाहनवाज के प्रपोजल को ठुकरा दिया. फिर भी शाहनवाज ने हार नहीं मानी औऱ वो रेणु को मनाते रहे. जिसके बाद एख दिन रेणु ने हां कर दी लेकिन दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुए. उस वक्त नेता उमा भारती ने दोनों परिवारों को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1994 में दोनों ने शादी कर ली और अब उनके दो बेटे भी हैं.
Published at : 09 Feb 2022 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)