एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर रहें. 1 सितंबर को तकरीबन दोपहर 12:00 बजे वह वाराणसी पहुंचे जहां से वह सीधा सर्किट हाउस के लिए निकले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर के अलावा उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय लाइब्रेरी और छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया. साथ हीं लाइब्रेरी में प्राचीन काल से संग्रहित पौराणिक पांडुलिपियों के बारे में जानकारी ली गई.
इस दौरान यूपी सीएम ने चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को भी पुनः विश्वविद्यालय के संकाय के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा सदस्यता अभियान के कार्यशाला में पहुंचे. जहां हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. सीएम योगी ने कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बता दें कि आज सोमवार( 2 सिंतबर) से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरु होना है.
सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती होगी. संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में अनुशासन और सपा में दुशासन दिखता है.
सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा सरदार पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धांत विहीन राजनीति मौत के फंदे की तरह है. हमारे लिए दल से बड़ा देश है और हमारा काम भी देश के नाम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -