Chandra Grahan 2023: तीन दशक में चौथी बार टूटी काशी की परंपरा, दिन में हुई गंगा आरती, देखें तस्वीरें
साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण आज आधी रात को लगने वाला है. 28-29 अक्टूबर की रात शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण 1.04 बजे दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण का असर बनारस की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती पर पड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाम को होने वाली गंगा आरती सूतक काल से पहले संपन्न करा ली गई. सूतक काल नौ घंटे पहले शुरू हो गया है. इसलिए गंगा आरती के समय में बदलाव किया गया. 28 अक्टूबर की दोपहर में मां गंगा की आरती उतारी गई.
32 वर्षों में चौथी बार गंगा आरती का समय बदला गया. 8 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018 और 16 जुलाई 2019 को चंद्र ग्रहण लगने की वजह से दोपहर में गंगा आरती संपन्न कराई जा चुकी है. अब चौथी बार 28 अक्टूबर को निर्धारित समय से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती हुई.
सनातन संस्कृति के अनुसार सूतक काल में धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया जाता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे. सूतक काल को देखते हुए धर्मस्थल, मंदिर, देवालय निर्धारित समय के लिए बंद कर दिए गए हैं.
दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती का समय शाम 7:00 बजे निर्धारित रहता है. चंद्र ग्रहण को उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य शहरों में देखा जा सकेगा. आज रात देश-दुनिया में साल 2023 का आखिरी ग्रहण देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -