Ganga Aarti: 45 दिनों बाद भक्तिमय हुई भगवान शिव की नगरी, दशाश्वमेध घाट पर दोबारा गंगा आरती शुरू, देखें तस्वीरें
बनारस की प्राचीन परंपरा को संजोते हुए विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती लगभग 45 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर एक बार फिर शुरू हो गई. गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से आरती की व्यवस्था गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबढ़े जलस्तर की वजह से गंगा के घाटों पर आरती करना मुमकिन नहीं था. इसलिए निर्धारित समय के लिए आरती स्थल गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर तय किया गया. लगभग 44 दिनों से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आरती हो रही थी.
अब नदी का जलस्तर कम होने के बाद दोबारा गंगा आरती को दशाश्वमेध घाट पर शुरू कर दिया गया है. गंगा आरती शुरू होने से बनारस की रौनक बढ़ने लगी है.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती दशाश्वमेध घाट पर फिर से होने लगी है. 45 दिनों बाद पूरा घाट एक बार फिर भक्तिमय हो उठा.
दशाश्वमेध घाट पर शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पूरी श्रद्धा भाव के साथ उन्होंने मां गंगा की आरती में शीश नवाया.
दशाश्वमेध घाट पर आरती दोबारा शुरू होने से विदेशी पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. मां गंगा की आरती के दौरान घाटों की मनमोहक तस्वीर देखकर श्रद्धालु और पर्यटक काफी खुश नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -