Varanasi News: माघ माह की पूर्णिमा पर गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
आज माघ महीने के पूर्णिमा तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वाराणसी के प्राचीन दशास्वमेध घाट पर गंगा स्नान किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद घाट व अन्य प्रमुख घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
मान्यताओं के तौर पर आज गंगा में स्नान करने से सभी रोग और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक माघ महीने की अलग-अलग प्रमुख तिथियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती है.
आज पूर्णिमा तिथि पर वाराणसी के साथ-साथ दूर दराज के श्रद्धालुओं ने काशी के गंगा घाट पर स्नान किया.
गंगा घाट पर मौजूद पुजारी से संकल्प लेते हुए अन्न वस्त्र और फल सामग्री का दान भी किया.
इस दौरान काशी के गंगा घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव का उद्घोष भी किया.
इस मौके पर रविदास जयंती के अवसर पर काशी आए रैदासियों ने भी मां गंगा में डुबकी लगाई.
वहीं दूसरी तरफ आज सुबह से ही काशी सहित पूर्वांचल के मौसम ने भी करवट ली है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -