Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IN Pics: वाराणसी में गंगा के जलस्तर की रफ्तार हुई धीमी, NDRF की टीम कर रही है पेट्रोलिंग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में वृद्धी दर्ज की गई थी. कई जगह पर नदियां खतरे के निशान के आसपास या उससे ऊपर पहुंच गई थी. यही वजह थी कि वहां के संबंधित जिलों के स्थानीय प्रशासन अलर्ट जारी किया था. हालांकि अब कई जगह नदियों के जलस्तर में कम हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार कम होने लगी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में शनिवार (22 जुलाई) की शाम तक गंगा के जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज किया गया था.
वहीं रविवार (23 जुलाई) को केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सुबह 6 बजे गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल वाराणसी में गंगा अभी अपने सामान्य जल स्तर से भी नीचे के लेवल पर बह रही है.
गंगा घाटों पर कुछ को छोड़कर अधिकतर जगहों पर आवागमन जारी है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि और बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. एनडीआरएफ की टीम लगातार अपने बोट से गंगा में पेट्रोलिंग कर रही है.
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के गंगा घाटों पर नावें किनारे खड़ी हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ दूसरे लोग सुरक्षित स्नान भी कर रहे हैं. बीते दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ा है लेकिन घाट की सीढ़ियां अभी भी गंगा में समाहित होने से बची है. गंगा के मौजूदा जलस्तर की स्थिति को देखते हुए बाढ़ का संभावित खतरा नहीं लग रहा है, इसका एक बड़ा कारण वाराणसी में बारिश का नहीं होना बताया जा रहा है.
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार कम हुई. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में रविवार को गंगा का जलस्तर आज 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 65.27 मीटर पर था. गंगा का जलस्तर सामान्य से नीचे है. वाराणसी में गंगा का सामान्य जल स्तर 66.599 सेंटीमीटर रहता है, वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 पर है.
वाराणसी में गंगा 71.262 सेंटीमीटर के जल स्तर को पार करने पर खतरे के निशान पर होती है. वाराणसी में सन 1978 में गंगा ने 73.901 सेंटीमीटर के जल स्तर पर पहुंच कर अपना रौद्र रूप दिखाया था. सन् 1978 में वाराणसी में गंगा का उच्चतम जलस्तर रिकॉर्ड किया गया था, सन् 2021 में गंगा का जलस्तर 72.302 सेंटीमीटर पर पहुंच गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -