Varanasi News: सर्दियों में बढ़ी बनारस के घाटों की खूबसूरती, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं पर्यटक, देखें- तस्वीरें
काशी के प्राचीन घाट दूरदराज़ से आने वाले पर्यटकों को खासतौर पर आकर्षित करते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां की ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी में पर्यटकों की चहल-पहल और आवागमन की भी बात कर ले तो नवंबर से फ़रवरी महीने तक बनारस के घाट पर देश और विदेश के पर्यटकों की संख्या में अधिक बढ़ोतरी देखी जाती है.
इन दिनों बनारस और आसपास के जिलों में ठंड के साथ-साथ अच्छी धूप भी खिल रही है, ये मौसम पर्यटकों के लिए बेहद मुफ़ीद माना जाता है.
इस मौसम में वाराणसी के घाट पर पर्यटकों की अधिक संख्या देखी जा रही है.
सुबह-शाम लोग अपने परिवार के वाराणसी के घाटों पर पहुंच रहे हैं. सर्दियों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी भी पहुंचे हैं.
यह पर्यटक घाटों पर भ्रमण करने के साथ-साथ नौका विहार, साइबेरियन पक्षी को दाना खिलाना, गंगा आरती में शामिल होना और बनारस के घाट पर सुबह सूर्योदय को देखना काफी पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -