IN Pics: खुशनुमा मौसम के बीच भारी संख्या में बनारस के घाटों पर उमड़े पर्यटक, देखें तस्वीरें
शीतलहर - कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच पर्यटकों को बनारस घाट पर भ्रमण करना, नौका विहार सहित घाटों पर खान-पान और चाय की चुस्की काफी पसंद आ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुबह से ही बनारस के घाट पर घना कोहरा छाया हुआ है, इसका साफ असर देखा जा सकता है. विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से एक घाट से दूसरे घाट की तस्वीर तक दिखाई नहीं दे रही.
ठंड मौसम और बनारस घाट के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्कि दूर दराज से लोग भारी संख्या में आज बनारस के घाट पर उमड़े हैं.
रविवार (7 जनवरी) होने की वजह से दोपहर के बाद से ही लोगों का पहुंचना जारी है.
दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटित होने के बाद यहां भक्तों और सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है.
वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए योगी सरकार लगातार यहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कदम उठा रही है.
काशी आने वाला पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही घाटों का रुख जरूर करते हैं. सैलानी गंगा में आस्था की डुबकी, सुबह-ए-बनारस, गंगा आरती और नौका विहार का आनंद लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -