IN Pics: काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के पास आरोग्य केंद्र में श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं, देखें तस्वीरें
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी कड़ी में मंदिर प्रशासन और सरकार की तरफ से एक स्वास्थ्य केंद्र की भी सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई है.
अब तक श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता के लिए दूसरे स्वास्थ्य केंद्र जाना होता था. अब मंदिर परिसर के पास स्वास्थ्य केंद्र पर श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार मिल जाता है.
गेट नंबर 4 के ठीक बगल में श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र खोला गया है. बीमार पड़ने पर श्रद्धालओं को एंबुलेंस की मदद से बड़े अस्पतालों में भी भेजने की सुविधा है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा 24 घंटे मिलेगी. शुरुआत में निर्धारित समय के लिए दिन को स्वास्थ्य केंद्र खोला जाता है.
आनेवाले समय में 24 घंटे चिकित्सा कर्मी उपलब्ध रहेंगे. श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है.
फिलहाल निर्धारित समय के लिए दिन में खुला रहता है. आनेवाले समय में स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने की योजना है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र पर वर्तमान में प्राथमिक उपचार, दवा वितरण, जांच की सुविधा मिल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -