Kashi Holi 2024: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, काशी में इन नेताओं की तस्वीर के साथ खेली गई होली
Kashi Holi 2024: होली की तारीख नजदीक आते ही काशी वालों पर रंग उत्सव की खुमारी देखी जा रही है. खासतौर पर बनारस के घाट पर लोग पारंपरिक तरीके से नाच गाने और सियासी जुबानी तंज भी कसते नजर आ रहें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी क्रम में आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) को अस्सी घाट पर बनारस के लोगों ने होली त्यौहार को लेकर एक रंगोत्सव का आयोजन किया.
जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अनेक राजनेताओं की तस्वीरों के साथ होली गीत गाए गए.
इस मौके पर एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगाया. वहां मौजूद लोग होली के गीत गानों पर नाचते गाते नजर आए. इस दौरान होली आयोजन कर रहे होलियारों ने आकर्षक रूप में होली की टोपी भी सर पर लगाई थी.
होली के पारंपरिक गीत के अनुसार लोगों ने आगामी चुनाव को देखते हुए नेताओं की तस्वीर रखकर इस माहौल में राजनीतिक समा कों भी बांधने का प्रयास किया.
होली की तारीख नजदीक आते ही बनारस के शिक्षण संस्थान, मंदिर, घाट पर रंग उत्सव का अद्भुत नजारा देखा जा रहा है.
रंगों का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है, लेकिन अभी से ही लोग होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. खासतौर पर वाराणसी में होली की धूम मची है. यहां अनोखी होली खेली जाती है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मनने वाली मसाने की होली काफी विचित्र होती है. धर्म नगरी काशी के बारे में कहा जाता है कि सात वार नौ त्योहार यहां का हर दिन एक उत्सव का होता है. आज काशी के अस्सी घाट पर धूमधाम से होली मनाई गई.
काशी के अस्सी घाट पर एक अनोखी होली खेली गई. यहां देश के कई दिग्गज नेताओं, जैसे पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लोगों ने होली खेली और साथ ही उनकी तस्वीर की मौजूदगी में जमकर गीत गाए. इस दौरान शब्द से एक दूसरे पर प्रहार किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -