Varanasi International Cricket Stadium: अर्ध चांद, ढमरू और त्रिशूल जैसी फ्लडलाइड...शिवमय होगा वाराणसी के क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने शेयर की खास तस्वीरें
वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर आधारित होगा. जिसमें काशी की संस्कृति और झलक देखने को मिलेगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं काशी के कण-कण में भगवान महादेव बसते हैं. ऐसे में इस क्रिकेट स्टेडियम को खास तौर पर शिवमय बनाया जा रहा है. जिसमें भगवान शिव के मस्तक में विराजमान अर्ध चंद्र, डमरू और त्रिशूल भी है.
इस स्टेडियम की छत को आधे चांद के आकार में सजाया गया तो वहीं एक तरफ डमरू का आकार है, स्टेडियम में लगने वाली फ्लडलाइट त्रिशूल के आकार में है.
पीएम मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वाराणसी में बनने वाले स्टेडियम की ये तस्वीरें शेयर की है.
ये स्टेडियम वाराणसी का गंजारी (राजातालाब) में 30 एकड़ जमीन में बन रहा है, जिसमें तकरीबन 325 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -