In Pics: वाराणसी के आर्य महिला पीजी कॉलेज में कन्या पूजन, 251 कन्याओं को खिलाया खाना, देखें तस्वीरें
वाराणसी सहित पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशारदीय नवरात्र के दौरान कलश स्थापना के साथ कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है.
ऐसे में वाराणसी के आर्य महिला पीजी कॉलेज में 251 कन्याओं का पूजन किया गया.
इस दौरान आर्य महिला पीजी कॉलेज के हाल को भी भव्य रूप में सजाया गया.
कॉलेज के हॉल में मौजूद 251 कन्याओं को सबसे पहले टीका लगाकर उनका पूजन किया गया.
कन्या पूजन के दौरान उनके सिर पर चुनरी रखकर भक्ति भाव से उनकी आरती उतारी गई और उन्हें भोग भी लगाया गया.
इस कार्यक्रम का आयोजिन करने वाली पूजा दीक्षित का कहना है कि नवरात्र पर्व एक संकल्प का पर्व है और 104 वर्षों से भी पुराने इस कॉलेज परिसर में 251 कन्याओं का पूजन किया जा रहा है.
कॉलेज में मौजूद शिक्षकों के अनुसार नवरात्र पर्व शक्ति जागृत करने के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण से भी जुड़ा हुआ है.
कॉलेज में कन्याओं के पूजन के माध्यम से संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -