एक्सप्लोरर
अनंत-राधिका की शादी में परोसी जाएगी काशी की स्पेशल चाट, बनारसी कुल्हड़ में टिक्की का जायका लेंगे मेहमान
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है. मुंबई में हो रही इस शादी में मेहमानों को काशी की स्पेशल चाट परोसा जाएगा. इसकी जिम्मेदारी खुद नीता अंबानी ने दी हैं.
![Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है. मुंबई में हो रही इस शादी में मेहमानों को काशी की स्पेशल चाट परोसा जाएगा. इसकी जिम्मेदारी खुद नीता अंबानी ने दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/d0ee448f554e6cfc1de4efcf2e17c38d1720715738130664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों का बनारस का जायका मिलेगा
1/7
![Anant Ambani Wedding: इन दिनों पूरे देश में अंबानी परिवार के शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है. 12 जुलाई को होने वाली अनंत और राधिका की शादी आयोजन को लेकर अलग-अलग तस्वीर भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/7f1746e99506f8f754dc6c7ca31265a6d074f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Anant Ambani Wedding: इन दिनों पूरे देश में अंबानी परिवार के शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है. 12 जुलाई को होने वाली अनंत और राधिका की शादी आयोजन को लेकर अलग-अलग तस्वीर भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है.
2/7
![इसी बीच बनारस का लजीज स्वादिष्ट चाट भी अंबानी परिवार के इस शाही शादी में आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा. इतना ही नहीं इसको तैयार करने और मेहमानों को परोसने के लिए वाराणसी के मशहूर दुकान को खुद नीता अंबानी ने जिम्मेदारी दी है और इस दुकान से जुड़े दर्जनों की संख्या में सदस्य अंबानी परिवार के शाही शादी के लिए रवाना हो रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/66df6ded3c7e86b628b473bb2f83ca485260e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी बीच बनारस का लजीज स्वादिष्ट चाट भी अंबानी परिवार के इस शाही शादी में आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा. इतना ही नहीं इसको तैयार करने और मेहमानों को परोसने के लिए वाराणसी के मशहूर दुकान को खुद नीता अंबानी ने जिम्मेदारी दी है और इस दुकान से जुड़े दर्जनों की संख्या में सदस्य अंबानी परिवार के शाही शादी के लिए रवाना हो रहे हैं.
3/7
![बीते 27 जून को नीता अंबानी वाराणसी आई थीं. इस दौरान भगवान काशी विश्वनाथ और धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के साथ-साथ उन्होंने बनारसी साड़ी को भी पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने शहर के सबसे मशहूर चाट की दुकान काशी चाट भंडार पर जाकर वहां के चाट का भी लुफ्त उठाया था और इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे अनंत की शादी के लिए भी यहां के स्वादिष्ट चाट का स्टॉल लगाने कों लेकर आर्डर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/a14da6d543cfa664f555b20404743b4f54540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते 27 जून को नीता अंबानी वाराणसी आई थीं. इस दौरान भगवान काशी विश्वनाथ और धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के साथ-साथ उन्होंने बनारसी साड़ी को भी पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने शहर के सबसे मशहूर चाट की दुकान काशी चाट भंडार पर जाकर वहां के चाट का भी लुफ्त उठाया था और इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे अनंत की शादी के लिए भी यहां के स्वादिष्ट चाट का स्टॉल लगाने कों लेकर आर्डर दिया था.
4/7
![काशी चाट भंडार के संचालक राजेश केसरी ने बताया कि दुनिया के मशहूर उद्योगपति अंबानी परिवार के शादी समारोह के लिए हमारे दुकान के प्रशिक्षित कारीगरों की टीम उनके आयोजन के लिए रवाना हो रही है. इस शाही शादी में बनारस का मशहूर टमाटर चाट, पनीर चाट, आलू टिकिया सहित कुल 7 प्रकार के चाट कों मिट्टी के कुल्हड़ में मेहमानों के लिए परोसा जाएगा. इससे पहले भी बनारस आने वाले मेहमान और पर्यटक इस चाट को खूब पसंद करते रहें हैं .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/855ec140331aa45fbf675e32b762ca5db6fe0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काशी चाट भंडार के संचालक राजेश केसरी ने बताया कि दुनिया के मशहूर उद्योगपति अंबानी परिवार के शादी समारोह के लिए हमारे दुकान के प्रशिक्षित कारीगरों की टीम उनके आयोजन के लिए रवाना हो रही है. इस शाही शादी में बनारस का मशहूर टमाटर चाट, पनीर चाट, आलू टिकिया सहित कुल 7 प्रकार के चाट कों मिट्टी के कुल्हड़ में मेहमानों के लिए परोसा जाएगा. इससे पहले भी बनारस आने वाले मेहमान और पर्यटक इस चाट को खूब पसंद करते रहें हैं .
5/7
![बनारस अपने खानपान के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. खासतौर पर जब भी लोग बनारस आते है, यहां के लजीज और स्वादिष्ट चाट कों खाना नहीं भूलते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/80f667d9e6c294627918cbb3eff6427fc4980.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बनारस अपने खानपान के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. खासतौर पर जब भी लोग बनारस आते है, यहां के लजीज और स्वादिष्ट चाट कों खाना नहीं भूलते.
6/7
![सबसे खास बात की वह चाहते हैं कि बनारस की सबसे सालों पुरानी दुकान पर जाकर वह इस लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाए. उनमें से एक है बनारस का यह काशी चाट भंडार. यहां दर्जनों किस्म के चाट और गोलगप्पे उपलब्ध होते हैं. यह वाराणसी के मशहूर गिरजाघर चौराहा और भगवान काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर स्थित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/aac876327da35ddf2b395bf2277cf910e3614.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे खास बात की वह चाहते हैं कि बनारस की सबसे सालों पुरानी दुकान पर जाकर वह इस लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाए. उनमें से एक है बनारस का यह काशी चाट भंडार. यहां दर्जनों किस्म के चाट और गोलगप्पे उपलब्ध होते हैं. यह वाराणसी के मशहूर गिरजाघर चौराहा और भगवान काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर स्थित है.
7/7
![27 जून को वाराणसी पहुंची नीता अंबानी दर्शन पूजन के बाद अचानक वाराणसी के मशहूर चाट की दुकान पर पहुंची थी. इतना ही नहीं उन्होंने दुकान पर बैठकर कुल्हड़ में टमाटर चाट का स्वाद भी चखा था. इस दौरान शहर में इस बात की खूब चर्चा हुई थी कि नीता अंबानी जैसी शख्सियत वाराणसी के चाट के दुकान पर पहुंची हैं. तो निश्चित ही वह अपने बेटे के शादी समारोह में भी इस खास व्यंजन को शामिल करना चाहेंगी. और अब जब अंबानी परिवार के लिए वाराणसी के इस मशहूर दुकान की टीम रवाना हो रही है तो लोग भी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि देश और दुनिया से पहुंचने वाले दिग्गज़ लोग इस लजीज व्यंजन को खाकर क्या प्रतिक्रिया देंगे .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/474a4b3e77f7af9f0061d000cca7bd6438b38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
27 जून को वाराणसी पहुंची नीता अंबानी दर्शन पूजन के बाद अचानक वाराणसी के मशहूर चाट की दुकान पर पहुंची थी. इतना ही नहीं उन्होंने दुकान पर बैठकर कुल्हड़ में टमाटर चाट का स्वाद भी चखा था. इस दौरान शहर में इस बात की खूब चर्चा हुई थी कि नीता अंबानी जैसी शख्सियत वाराणसी के चाट के दुकान पर पहुंची हैं. तो निश्चित ही वह अपने बेटे के शादी समारोह में भी इस खास व्यंजन को शामिल करना चाहेंगी. और अब जब अंबानी परिवार के लिए वाराणसी के इस मशहूर दुकान की टीम रवाना हो रही है तो लोग भी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि देश और दुनिया से पहुंचने वाले दिग्गज़ लोग इस लजीज व्यंजन को खाकर क्या प्रतिक्रिया देंगे .
Published at : 11 Jul 2024 10:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion