वाराणसी में काशीपुराधिपति से लेकर कोतवाल और घाटों से सड़कों तक सियासी जमघट, देखें तस्वीर
वाराणसी में सातवें चरण 1 जून को वोटिंग होगी. इससे पहले काशी में ताबड़तोड़ जनसभाओं का दौर लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन और अन्य राजनीतिक दलों ने वाराणसी में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच शनिवार के दिन सुबह से लेकर रात तक वाराणसी के अलग-अलग जगहों पर विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं का जमघट देखने को मिला.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा अस्सी घाट पर एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया.
सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग पर अब देश की नजर टिकी हुई है. वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों पर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए इंडिया गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता वाराणसी पहुंच रहे हैं.
शहर के धार्मिक स्थल पर दर्शन पूजन के अलावा चौराहों और प्रमुख स्थलों पर अपने पार्टी के लिए यह राजनेता प्रचार प्रसार करते देखे जा रहे हैं.
डिंपल यादव ने गंगा आरती में भी शामिल हुई. साथ ही उन्होंने वहां पहुचे श्रद्धालुओं से मुलाकत भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -