Kashi Tamil Sangmam: काशी तमिल संगमम में दिख रही संस्कृति की झलक, पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी, देखे तस्वीरें
वाराणसी में काशी तमिल संगमम द्वितीय संस्करण का आगाज हो चुका है और इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों काशी तमिल संगमम का उद्घाटन हुआ था. ये आयोजन दक्षिण भारत के लोगों को जोड़ने के लिए किया गया है.
17 दिसंबर से काशी तमिल संगमम द्वितीय संस्करण का उद्घाटन किया गया था.
आयोजन को लेकर 17 दिसंबर के पहले से ही दक्षिण भारत से विभिन्न दलों का बनारस पहुंचना शुरू हो चुका था. अभी भी अन्य दलों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
इसके अलावा प्रतिदिन काशी के नमो घाट पर सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. जिनकी कुछ मनमोहक झलकियां सामने आई हैं, जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
इसी कड़ी में तमिल से आए प्रतिनिधिमंडल ने काशी के धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ धाम, काल भैरव, गंगा घाट की आरती और सारनाथ पर भ्रमण किया.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का जगह-जगह पारंपरिक अंदाज में स्वागत अभिवादन भी किया गया.
तमिलनाडु से आए यह प्रतिनिधिमंडल काशी तमिल संगमम द्वितीय संस्करण से जुड़े नमो घाट पर हुए आयोजन में भी शामिल हुआ.
इसके अलावा बताया गया कि काशी से यह सभी लोग अयोध्या भी प्रस्थान करेंगे, जहां अयोध्या के अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -