काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के 2 साल पूरे, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, तस्वीरों में दिखी भव्य सजावट
काशी विश्वधाम के स्थापना दिवस पर सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए और परिसर की सजावट की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरे परिसर की सजावट के साथ तमाम कार्यक्रमों को पूरे उत्साह के साथ संपन्न किया जा रहा है.
13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया था. इस धाम के 2 वर्ष पूरे होने पर देर शाम काशी विश्वनाथ धाम में सैकड़ों की संख्या में दीप जलाए गए.
इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा, वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी सहित मंदिर प्रशासन से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद रहे.
भारी संख्या में सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं.
मंदिर परिसर से बाहर भी विभिन्न झांकियां और बारात निकालकर मैदान से काशी विश्वनाथ पहुंच कर बाबा काशी विश्वनाथ धाम का स्थापना दिवस मनाया गया.
इस दौरान लोगों को ज़बरदस्त उत्साह देखा गया. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -