In Pics: वाराणसी में खादी के सामान को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज, मेले में हुई 5 करोड़ की ख़रीददारी, देखें- तस्वीरें
इस मेले में दर्जनों जिलों के साथ-साथ दूर दराज राज्यों से भी भारी संख्या में विक्रेताओं द्वारा खादी सामानों का स्टॉल लगाया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविभागीय अधिकारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार ग्राहकों का अधिक रुझान खादी सामानों के प्रति देखने को मिला है.
खादी के सामानों के प्रति लोगों का ये उत्साह देखकर हमें काफ़ी ख़ुशी है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार दोगुना बिक्री हुई है.
15 दिवसीय आयोजित इस मेले में खादी सामानों की तकरीबन 5 करोड रुपए की खरीदारी हुई है जो बहुत अच्छे संकेत है.
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में अपने देश में बनी वस्तुओं को खरीदने की प्रति लोगों की उत्सुकता देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी.
अधिकारियों के मुताबिक देश को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के साथ इससे सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.
सांस्कृतिक संकुल में 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक इस मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में भारी संख्या में शहर के साथ-साथ आसपास के जिले गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली से लोग खरीदारी के लिए पहुंचे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -