एक्सप्लोरर
वाराणसी वालों के लिए काशी विश्वधाम में बना नया मार्ग, प्रशासन के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी
UP News: काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए काशी के लोगों के लिए नया मार्ग बनाया गया है. इस नई व्यवस्था में काशी वालों के लिए सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
![UP News: काशी विश्वनाथ धाम जाने के लिए काशी के लोगों के लिए नया मार्ग बनाया गया है. इस नई व्यवस्था में काशी वालों के लिए सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/ff88bc4bfdb6a8ffad267ac3c34b9e901720953585715856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाइन लगाकर धामे में प्रवेश करते लोग
1/6
![काशी विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी प्रशासन की तरफ से बीते दिनों बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर परिसर के नंदूफ़ारिया मार्ग से काशी वालों के लिए प्रवेश की सुविधा शुरू की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/bfc9bd6f202100907495f3f7e39a0759c786b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काशी विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी प्रशासन की तरफ से बीते दिनों बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर परिसर के नंदूफ़ारिया मार्ग से काशी वालों के लिए प्रवेश की सुविधा शुरू की गई है.
2/6
![यह काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 स्थित ठीक बगल से मंदिर में जाने वाला मार्ग है. बीते तीन दिनों से इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/c4ee0844b1590c30327e0be61b88c5607fff9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 स्थित ठीक बगल से मंदिर में जाने वाला मार्ग है. बीते तीन दिनों से इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है.
3/6
![सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 तक काशी के नियमित दर्शनार्थी जनपद के निवासी होने का एक प्रमाण पत्र लेकर प्रवेश कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/fa1453437bb117bb38bc441528f300816e055.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 तक काशी के नियमित दर्शनार्थी जनपद के निवासी होने का एक प्रमाण पत्र लेकर प्रवेश कर रहे हैं.
4/6
![श्रद्धालुओं के हाथ में भगवान शंकर को चढ़ाए जाने वाला दूध, बेलपत्र, फूल, माला, भस्म, प्रसाद आदि है. इस फैसले को लेकर काशी वालों ने खुशी जताई है और कहा है कि हमारी काफी दिनों से मांग थी. इससे हमें काफी सुविधा होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/125850c0a65d5be7ca341f76b7a96068d8686.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धालुओं के हाथ में भगवान शंकर को चढ़ाए जाने वाला दूध, बेलपत्र, फूल, माला, भस्म, प्रसाद आदि है. इस फैसले को लेकर काशी वालों ने खुशी जताई है और कहा है कि हमारी काफी दिनों से मांग थी. इससे हमें काफी सुविधा होगी.
5/6
![हम प्राचीन समय से भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में आते रहे हैं. लेकिन मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से हमें घंटो लाइन में लगना पड़ता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/db23da64b534d46edf291b9eeab9649b34af2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम प्राचीन समय से भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में आते रहे हैं. लेकिन मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से हमें घंटो लाइन में लगना पड़ता था.
6/6
![लेकिन अब इस नई व्यवस्था के अनुसार हमें काफी सहूलियत होगी. कुछ दिनों बाद से इस मार्ग से सभी काशी वाले प्रवेश कर सकेंगे. सभी काशी वालों के लिए सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/2bcbddd18e40c4d01145082c508f945fd265a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन अब इस नई व्यवस्था के अनुसार हमें काफी सहूलियत होगी. कुछ दिनों बाद से इस मार्ग से सभी काशी वाले प्रवेश कर सकेंगे. सभी काशी वालों के लिए सुबह 4 से 5 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.
Published at : 14 Jul 2024 04:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion