IN Pics: वाराणसी में नए साल पर गंगा आरती में उमड़े श्रद्धालु, 1100 दीपक जलाकर हुआ 2024 का स्वागत
31 दिसंबर को वर्ष के अंतिम दिन गंगा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए और मां गंगा का आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर गंगा सेवा निधि की तरफ से होने वाली इस नियमित आरती में विश्व कल्याण और शांति की मनोकामना के साथ दीप प्रज्वलित भी किए गए.
बनारस घाट पर होने वाले गंगा आरती में 1100 दीपों की मदद से 2024 स्वागतम लिखकर देश की समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की गई.
नए साल पर सामूहिक रूप से इस प्रार्थना में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. नियमित रूप से होने वाली इस गंगा आरती में जनवरी प्रथम सप्ताह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.
शहर के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करके ही अपने नए साल का शुभारंभ करना चाहेंगे.
नए साल के पहले दिन वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.
सुबह से ही काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी क़तारें लगी हुई नज़र आईं. भक्त कड़ाके की सर्दी में नंगे पैर खड़े दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -