Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अजय मिश्रा टेनी से लेकर देवेंद्र फडणवीस तक, पीएम मोदी के प्रचार में उतरे ये चेहरे, सामने आईं खास तस्वीरें
वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी की लोकसभा सीट पर अपने सभी कद्दावर नेताओं को देश के सबसे बड़े सियासी अखाड़े के चुनाव प्रचार प्रसार में उतार दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App27 मई के बाद से ही गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दर्जनों केंद्रीय मंत्री सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक वाराणसी में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.
यह सिलसिला प्रचार प्रसार के थमने के एक दिन पहले तक भी जारी रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पूरे दिन में तीन से चार जनसभाएं देखी जा रही है.
बातचीत में भाजपा नेताओं ने कहा कि - हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहे हैं लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि वाराणसी में अच्छे प्रतिशत में मतदान हो. इसके लिए हम लोग जन-जन तक संपर्क कर लोगों से इस लोकतांत्रिक उत्सव में भागीदार होने के लिए अपील कर रहे हैं.
29 मई की रात तक भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ताबड़तोड़ जनसभाएं जारी है. इसके बाद कल प्रचार प्रसार के अंतिम दिन भी भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों से सीधा संपर्क कर प्रधानमंत्री के पक्ष में वोट की अपील करते नजर आएंगे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, काशी में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के तहत काशी-मराठी संगमम का आयोजन हुआ, इसमें आने का मुझे मौका मिला.
डिप्टी सीएम ने कहा कि . काशी में रहने वाला जो मराठी व्यक्ति है वह निश्चित रूप से PM मोदी के साथ है, PM मोदी के प्रति उनका प्यार यहां देखने को मिला. मुझे लगता है कि काशी और महाराष्ट्र का जो रिश्ता है उसे हमने समृद्ध करने का प्रयास किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -