टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए काशी में हुआ विजय हवन, भगवान से भी की प्रार्थना
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं धर्म नगरी काशी में भारतीय टीम की जीत के लिए अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर दुआओं और प्रार्थनाओं का भी दौर जारी रहा.
टी20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए विजय हवन किया गया. इसके साथ ही लोगों द्वारा भगवान से प्रार्थना की गई कि इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हो.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान क्रिकेट फैंस ने कहा कि आज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला है जहां दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और हम चाहते हैं कि भगवान के आशीर्वाद से भारतीय टीम की इस फाइनल मैच में जीत हो.
पिछले विश्व कप और कई ऐसे बड़े मुकाबले रहे जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल मैच में हार गई है लेकिन आज के मैच में हमें पूरा विश्वास है की सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जरूर जीत हासिल करेंगे.
वहीं बच्चे बुजुर्ग नौजवान सभी वर्ग के लोगों में आज के मैच के लिए खासा उत्साह देखा गया.
इससे पहले भी भारतीय टीम के बड़े मुकाबले वाले मैच को लेकर काशी में हवन पूजन करके भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -