Varanasi Rains: पहली बारिश में ही काशी की सड़के हुई जलमग्न, सामने आईं ये तस्वीरें
काशी और आसपास के जनपद में देर रात से ही जोरदार बारिश हुई . गरज़ चमक के साथ घंटो तक हुई बारिश के बाद जहां एक तरफ लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली वहीं काशी के अलग-अलग क्षेत्र में जल जमाव की भी स्थिति देखी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि पहली बारिश में ही वाराणसी नगर निगम की तैयारी की असली हकीकत जमीन पर देखी जा सकती है. इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस मानसून की पहली बारिश में ही अगर व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो पिछले वर्षों की तरह सड़कों पर पानी लगने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
बीते देर रात से ही वाराणसी जनपद में गरज चमक के साथ घंटो तक बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ मानसून की पहली बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं जनपद के शहरी क्षेत्र में इस बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव की भी स्थिति देखी जा रही है.
पानी लगने की वजह से लोगों के आवागमन पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है. हालांकि जल जमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकालने का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है.
लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है कि मानसून की पहली बारिश में ही अगर ऐसी समस्याएं दस्तक दे रही हैं तो आने वाले समय में शहर की क्या स्थिति होगी यह चिंताजनक है .
वाराणसी जनपद में बारिश के कुछ ही घंटे पहले लगभग दर्जनों पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी नगर आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचा था.
इस दौरान उन्होंने अपने स्थानीय मुद्दों को उनके सामने रखा, जिसमें सीवर समस्या, पानी बिजली के साथ ही बारिश के पहले स्थानीय क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जैसे विषय शामिल थे .
बातचीत के दौरान वाराणसी नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच जोरदार बहस भी हुईं थी. विभाग की तरफ से उन्हें आश्वस्त भी किया गया कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
ऐसे में काशी वालों कों इस बात की आशंका है कि पिछले वर्षों की तरह उन्हें इस बार भी जल जमाव और बारिश की वजह से अनेक समस्याओं से जूझना ना पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -