In Pics: देश के इन शहरों की गंगा आरती है विदेशों में प्रसिद्ध, शांति और सुकून के लिए जरूर हो शामिल
Famous Ganga Aarti: अक्सर छुट्टियों में लोग शांति के लिए पहाड़ों पर या बीच पर जाने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन आप शांति के साथ-साथ सुकून भी चाहते हैं तो आज हम आपको हमारे देश में होने वाली उन गंगा आरतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. इन आरती में शामिल होने के लिए घाटों पर शाम होते ही भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती हैं. इनमें वाराणसी और उत्तराखंड की आरती भी शामिल है. देखिए ये लिस्ट......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता – कोलकाता के रामकृष्णपुर घाट पर शाम को खास गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. अगर आप इस आरती में शामिल होना चाहते हैं तो शाम को घाट पर जरूर जाए. इससे भी आपके मन को बहुत शांति मिलेगी.
प्रयागराज – यूपी के इस शहर में तीन पवित्र नदियों के संगम होता है. यहां पर डुबकी लगाने के लिए भी पूरे देश से लोग आते हैं. यहां होने वाली गंगा आरती भी अपने आप में खास है. यहां पर गंगा आरती से पहले साफ सफाई की जाती है और शाम की आरती के लिए खास तरह की लाइटिंग भी लगाई जाती है. जिसके बाद शाम को यहां का नजारा देखने लायक होता है.
वाराणसी – वाराणसी को भगवान शिव के सबसे प्रिय शहरों में से एक माना जाता है. यहां लोग मन की शांति और मोक्ष की तलाश में आते है. वाराणसी की गंगा आरती भी सबसे मशहूर धार्मिक आयोजन में से एक है. इस आरती की शुरुआत शंख के साथ की जाती है. जो काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दशाश्वमेध घाट पर सूर्यास्त के दौरान आयोजित की जाती है.
हरिद्वार - हरिद्वार में बहने वाली गंगा नदी में लोगों की गहरी आस्था है. ये आरती हर की पौड़ी पर की जाती है. इस आरती में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं. ये आरती आपके मन को एकदम शांत कर देती है.
ऋषिकेश – उत्तराखंड के ऋषिकेश की आरती देश ही नहीं विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है. यहां की गंगा आरती गंगा आरती परमार्थ निकेतन आश्रम में नदी के तट पर आयोजित की जाती है. इसमें खास ये है कि ये आरती कोई पंडित नहीं, बल्कि आश्रम के लोग ही करते हैं. आरती में सबसे पहले भजन गाया जाता है फिर दीया जलाकर मां गंगा की आरती की जाती है. अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो इस आरती में जरूर शामिल हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -