Swarved Mandir: बनारस के स्वर्वेद मंदिर में 20 हजार लोग एकसाथ कर सकते हैं मेडिटेशन, पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा
Swarved Mahamandir Dham: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान वो मंगलवार को वाराणसी के स्वर्वेद मंदिर भी पहुंचे. ये मंदिर भी अपनी भव्यता के पूरे देश में काफी फेमस है और आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वर्वेद मंदिर में इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 20 हजार से ज्यादा लोग बैठकर मेडिटेशन कर सकते हैं. इसलिए इसे दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर भी कहा जाता है. चलिए आपको बताते हैं मंदिर की कुछ दिलचस्प बातें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस भव्य मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां पर किसी भी भगवान की पूजा नहीं की जाती बल्कि सिर्फ मेडिटेशन किया जाता है.
बता दें कि इस मंदिर का नाम दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमें स्व: का एक अर्थ है आत्मा, और वेद का अर्थ है ज्ञान. यानि जिसके द्वारा आत्मा का ज्ञान प्राप्त किया जाता है, उसे स्वर्वेद कहते हैं.
बता दें कि इश मंदिर की स्थापना सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग ने उमरहा में की थी. हालांकि इसका निर्माण साल 2014 में शुरू किया जो अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है.
उमराह में बना ये विशाल मंदिर सात मंजिल का है और इसे 35 करोड़ की ज्यादा लागत के साथ 64 हजार स्कवायर फीट में तैयार किया जा रहा है. वहीं बात करें इसकी ऊंचाई की तो ये 180 फीट ऊंचा है. साथ ही ये भी बता दें कि इस मंदिर को बनाने के लिए मकराना मार्बल का यूज किया जा रहा है. जिसमें 3137 स्वर्वेद के दोहे लिखे गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -