In Pics: बनारस के काष्ठ कलाकारों की कारीगरी बेजोड़, राम की लीलाओं पर बनाई झांकियां, देखें सुंदर तस्वीरें
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह चरम पर है. काशी समेत देशभर में राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है. शुभ घड़ी आने में अब बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. बनारस के काष्ठ कलाकारों ने शुभ मौके का साक्षी बनने में योगदान दिया है. प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधारित 50 से अधिक झांकियां अयोध्या भेजी गई हैं.
झांकियों में प्रभु श्रीराम के बाल लीलाओं का वर्णन, राम दरबार, वन गमन, पुष्पक विमान, रावण वध सहित अन्य लीलाएं शामिल हैं. सुरभि अग्रवाल के पूर्वज बनारस की विरासत को आगे बढ़ाने में शामिल रहे हैं.
चौथी पीढ़ी की सुरभि अग्रवाल भी बनारस की विरासत काष्ठ कला में काम कर रही हैं. काष्ठ वस्तुओं के कारोबार से जुड़ी सुरभि अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काष्ठ कला पर आधारित 50 से अधिक झांकियों को अयोध्या भेजा है. विशेष प्रकार की लकड़ियों से झांकियों की तैयारी में तकरीबन 6 से 8 महीने लग गए.
उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर आधआरित झांकियों को तैयार करने में 300 से अधिक कलाकारों का योगदान शामिल रहा है.
बनारस से अयोध्या रवाना की गई झांकियां प्रभु श्रीराम को समर्पित है. आगे पर्यटकों और वाराणसी के प्रसिद्ध बाजारों में भी पहुंचाने की तैयारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -