In Pics: वाराणसी में सर्दी के सितम बाद ठंड से मिली राहत, दो दिन बाद हुए सूर्य के दर्शन, देखें तस्वीरें
वाराणसी में ठंड का कहर लगातार जारी है, ठंड ने लोगों के जीवन को खासा प्रभावित किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाराणसी सहित आसपास के जनपद में बीते दो दिनों से भगवान सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए है. पूरे दिनों तक आसमान में बादल छाए रहें
वहीं रात होते घने कोहरे ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. लेकिन शुक्रवार की सुबह ठंड से ही लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलता दिखाई दे रहा है.
दो दिन के बाद बनारस के लोगों को सूर्य देवता के दर्शन हुए हैं, घाट पर खिली धूप से लोगों को काफी राहत मिली है.
इसके बाद भारी संख्या में पर्यटकों के साथ-साथ शहर के लोग भी घाटों पर पहुंचकर खुशनुमा मौसम का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. तापमान गिरने के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने का दौर जारी है.
बीते दो दिनों से बनारस में छाए घने बादल और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया था.
बढ़ते ठंड और कोहरे से जहां गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, वहीं लोगों का कामकाज भी प्रभावित होता दिखाई दे रहा था.
मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों में बनारस सहित आसपास के जनपद में ठंड और शीतलहर में बढ़ोतरी हो सकती है.
वाराणसी के अस्सी घाट में लोग शुक्रवार की सुबह से धूप का आनंद लेते दिखाई दिए हैं. धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -