Venkaiah Naidu in Ayodhya: पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रामलला का लिया आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्हें भगवान राम और हनुमानगढ़ी मंदिरों में पूजा-अर्चना की. नायडू विशेष राष्ट्रपति ट्रेन से लखनऊ से अयोध्या पहुंचे जो राज्य की राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत हुआ. रेलवे स्टेशन के बाहर सांस्कृतिक कलाकारों ने अपने कार्यक्रम से उनका मन मोह लिया. इसके बाद वेंकैया नायडू सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां उन्होंने राम लला की आरती में भाग लिया और दर्शन पूजन किया.
दिन में लगभग 11 बजे उपराष्ट्रपति लखनऊ से रेल मार्ग द्वारा अयोध्या पहुंचे. वे लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहे. सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचे जहां दर्शन पूजन किया. इसके बाद वे राम जन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) गए जहां विराजमान रामलला (Ramlala) की आरती उतारी और उनका दर्शन किया. वे निर्माणाधीन स्थल का जायजा भी लिए. बता दें कि पहली बार देश का कोई उपराष्ट्रपति अयोध्या पहुंचा.
उप राष्ट्रपति का अयोध्या में भव्य रूप से स्वागत किया गया. उन्हें गदा देकर सम्मानित किया गया.
श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहले से ही यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बीजेपी के स्थानीय वरिष्ठ नेता भी उनके स्वागत के लिए पहले से मौजूद थे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, 'आज महामहिम उपराष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडू जी की गरिमामई उपस्थिति में श्री राम नगरी अयोध्या में प्रवाहित हो रही पवित्र नदी माता सरयू की आरती एवं पूजा-अर्चना की.'
उप राष्ट्रपति ने यहां अपनी पत्नी के साथ मिलकर पूजा अर्चना की, मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे.
बता दें कि उप राष्ट्रपति तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वे गुरुवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -