एक्सप्लोरर
IRCTC Tour Packages 2022: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से करें, शिमला-मनाली के फेमस टूरिस्ट प्लेस की सैर, सफर में मिलेगी ये सुविधा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/4fb12c19c651135310f09059fc08d7f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी का शिमला-मनाली टूर पैकेज
1/6
![IRCTC Summer Tour Packages 2022: अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आईआरसीटीसी के बेहद सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शिमला-मनाली की सैर करवाएगा. बता दें कि इस पैकेज में आपको एक तय कीमत पर हिमाचल के फेमस टूरिस्ट प्लेस में पर घुमाया जाएगा और इसके लिए आपको परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी. तो चलिए बताते हैं आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल.......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/063dfcb436fb9bd16710570b8fa49cc74dbd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Summer Tour Packages 2022: अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको आईआरसीटीसी के बेहद सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शिमला-मनाली की सैर करवाएगा. बता दें कि इस पैकेज में आपको एक तय कीमत पर हिमाचल के फेमस टूरिस्ट प्लेस में पर घुमाया जाएगा और इसके लिए आपको परिवहन की सुविधा भी दी जाएगी. तो चलिए बताते हैं आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल.......
2/6
![आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम 'ग्लोरी ऑफ हिमालय' है. इसका सफर 8 रात और 9 दिनों का होगा. जिसमें आप हिमाचल के खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर कर पाएंगे. बता दें कि इस पैकेज के तहत ट्रेन मध्य प्रदेश के शहर भोपाल से 17 जून को चलने वाली है. यहां से ट्रेन दिल्ली और फिर शिमला जाएगी. इस 9 दिन के सफर में आप शिमला, मनाली और चंड़ीगढ़ घूम पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/b658c03f8a676d7a535afe83bf8a2536cfd2d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम 'ग्लोरी ऑफ हिमालय' है. इसका सफर 8 रात और 9 दिनों का होगा. जिसमें आप हिमाचल के खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर कर पाएंगे. बता दें कि इस पैकेज के तहत ट्रेन मध्य प्रदेश के शहर भोपाल से 17 जून को चलने वाली है. यहां से ट्रेन दिल्ली और फिर शिमला जाएगी. इस 9 दिन के सफर में आप शिमला, मनाली और चंड़ीगढ़ घूम पाएंगे.
3/6
![बता दें कि इस पैकेज में आपको ट्रेन की टिकट के साथ घूमने की जगहों के लिए बस या टैक्सी की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा इस पैकेज में आपको होटल में कमरा, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/4bd586da19d5c7fc883236f3312971bb51d2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस पैकेज में आपको ट्रेन की टिकट के साथ घूमने की जगहों के लिए बस या टैक्सी की सुविधा भी दी जाएगी. इसके अलावा इस पैकेज में आपको होटल में कमरा, ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिलेगी.
4/6
![इस पैकेज में आप पहले दिन शिमला में पिंजोर गार्डन, कुफरी और शिमला माल रोड, फिर दूसरे दिन मनाली में पंडो डेम, हनोगी माता मंदिर, हडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ट बाथ, वन विहार, तिब्बत मोनस्ट्री, क्लब हाउस और शाम में शॉपिंग के लिए मनाली माल रोड की सैर कर पाएंगे. इसके बाद आप रोहतांग से चंढीगढ़ जाएंगे. वहां कुल्लू वैष्णो देवी मंदिर, रोज गार्डन और रॉक गार्डन औऱ फिर दिल्ली होते हुए भोपाल वापसी करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/990772d082396a532652bec99c63aabeb8d69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पैकेज में आप पहले दिन शिमला में पिंजोर गार्डन, कुफरी और शिमला माल रोड, फिर दूसरे दिन मनाली में पंडो डेम, हनोगी माता मंदिर, हडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ट बाथ, वन विहार, तिब्बत मोनस्ट्री, क्लब हाउस और शाम में शॉपिंग के लिए मनाली माल रोड की सैर कर पाएंगे. इसके बाद आप रोहतांग से चंढीगढ़ जाएंगे. वहां कुल्लू वैष्णो देवी मंदिर, रोज गार्डन और रॉक गार्डन औऱ फिर दिल्ली होते हुए भोपाल वापसी करेंगे.
5/6
![वहीं बात करें इस पैकेज की कीमत की तो अगर आप दो लोग है तो आपको 35600 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. वहीं अगर आप तीन लोग ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको 28000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर आपका ग्रुप 4-5 लोगों का हैं तो आपको डबल शेयरिंग पर 31400 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग पर 27000 रुपये का टिकट होगा. वहीं अगर एक्ट्रा बेड के साथ 11 साल तक के बच्चे के लिए 21000 और बिना बेड के 19400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/37f07ff186015ee5229a84195ea1c3213a8e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें इस पैकेज की कीमत की तो अगर आप दो लोग है तो आपको 35600 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. वहीं अगर आप तीन लोग ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको 28000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अगर आपका ग्रुप 4-5 लोगों का हैं तो आपको डबल शेयरिंग पर 31400 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग पर 27000 रुपये का टिकट होगा. वहीं अगर एक्ट्रा बेड के साथ 11 साल तक के बच्चे के लिए 21000 और बिना बेड के 19400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
6/6
![ऐसे करें बुकिंग – इस पैकेज को बुक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/5b197dc5accc35fc76cc55e187f2b5fc8b119.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे करें बुकिंग – इस पैकेज को बुक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.
Published at : 13 Jun 2022 02:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)