Rangmahal Temple: भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी मंदिर, जहां अपने आप खुलता और बंद होता है दरवाजा, जानिए क्या है निधिवन का रहस्य
Rangmahal Temple: हमारे देश में धर्म और संस्कृति के बहुत मायने हैं. यहां पर लोग भगवान में अपार आस्था रखते हैं. यही वजह है कि देश में कई ऐसे मंदिर बने हुए जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्ण नगरी वृन्दावन (Vrindavan) में एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर हैं, जहां पर आज भी भगवान कृष्ण रोज आते हैं. जी हां आपने सही सुना वृन्दावन में रंगमहल (Rangmahal Temple ) नाम का एक मंदिर है जिसके बारे में भक्तों का कहना है कि यहां रोज रात में श्री कृष्ण भगवान और श्री राधा रास रचाने आते हैं. आइए डालते हैं इसपर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर के पुजारी की मानें तो रंगमहल मंदिर का दरवाजा हर सुबह खुद से खुल जाता है और रात में खुद ही बंद भी हो जाता है. मान्यता है कि यहां रोज रात को भगवान श्री कृष्ण आते हैं और उनके लिए मंदिर में मक्खन भी रखा जाता है.
इतना ही नहीं मंदिर में रोज भगवान का बिस्तर भी लगाया जाता हैं. पुजारियों की मानें तो सुबह बिस्तर की सिलवटें देखने से प्रतीत भी होता है कि यहां भगवान रात में आराम करते हैं.
वहीं इस मंदिर के पास एक निधि वन भी है. जोकि बहुत ही रहस्यमयी जगह मानी जाती है. लोगों का कहना है कि इस वन में रात को भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रास रचाने आते हैं.
पुजारी ने एक बार ये भी बताया था कि जहां पर भगवान कृष्ण रास रचाते हैं वहां पर दो लोगों ने उन्हें छिपकर देखने की कोशिश की था और अगली सुबह ही दोनों पागल हो गए थे. मान्यता ये भी है कि जो भी इंसान यहां पर सच्चे दिल से मन्नत मांगता है, उसकी वो मन्नत जरूर पूरी होती है. (नोट- यहां दी गई सारी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -