In Pics: वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश लाए गए सभी मजदूर, ब्लड से लेकर रेडियोलॉजी जांच होगी
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी मजदूरों को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश लाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ से निकलने के बाद सभी मजदूरों को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया.
ऋषिकेश एम्स में सभी 41 मजदूरों को मेडिकल जांच के लिए लाया जा रहा है. एम्स में मजदूरों की ब्लड से लेकर रेडियोलॉजी जांच तक की जाएगी.
इससे पहले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ पहुंचकर श्रमिकों से मुलाकात की थी.
इस दौरान सीएम धामी ने मजदूरों को 1 लाख की राहत राशि का चेक भी प्रदान किया था.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएम धामी ने मजदूरों के परिजनों से भी मुलाकात की थी.
इस दौरान श्रमिकों के परिजनों ने सभी 41 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु प्रदेश प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया.
वहीं सीएम धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर परिस्थिति में प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले मजदूरों के साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले सभी कर्मियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाने की घोषणा की है.
जिसके बाद से ही सुरंग में रेस्क्यू के काम में लगे सभी टीमों के सदस्यों में खुशी की लहर देखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -