Noida News: एक्सीडेंट और जाम से बचने के लिए यूपी पुलिस ने शुरू की नई मुहिम, जिले की 12 जगहों पर जारी करेगी ट्रैफिक बुलेटिन
UP News: देश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. इस मौसम में बीमारियां के खतरे के साथ-साथ धुंध में एक्सीडेंट होने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में यूपी पुलिस ने इन हादसों को रोकने के लिए एक नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत पुलिस हर रोज जिले की 12 जगहों पर यातायात बुलेटिन जारी करने वाली है. इन बुलेटन में सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी और उन नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा. इसके आलावा इस बुलेटिन में ये भी बताया जाएगा कि यात्री किस रास्ते से आसान और सेफ यात्रा कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने इस मामले में जानकारी देते हुए एबीपी न्यूज को बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक वाहनों की गति को कम कर दिया गया है. बता दें कि जो हल्के वाहन अमूमन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलते थे अब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल पाएंगे इसके साथ ही जो भारी वाहन होते हैं जिनके स्पीड अमूमन 80 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, वो बस 60किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल पाएंगे.
इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 12 जगह पर यातायात संबंधी बुलेटिन जारी किया जाएगा , जिससे लोगों को व्यस्त समय में सुबह 8:00 से 9:00 बजे और फिर दोपहर 12:00 से 2:00 और शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक ट्रैफिक से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएगी. इसके साथ ही लोग नोएडा ट्रैफिक पुलिस को भी 997 100 901 पर फोन करके ट्रैफिक संबंधी जानकारी ले सकते हैं.
ये नंबर कभी भी लोगों को उत्साहित संबंधी जानकारी देगा इसके साथ ही इससे लोग ये भी पता कर सकते हैं कहा कहां से यात्रा करना परेशानी का सबब बन सकता है.
बता दें कि जिन 12 जगहों पर यातायात बुलेटिन जारी किया जाएगा. वहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही जाम की स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस को अपडेट करेंगे जिससे वहां से गुजरने वाले जितने भी यात्री हो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -