Year Ender 2022: योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने CM, मैनपुरी में हुई डिंपल यादव की जीत, 2022 में इन घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा यूपी
यूपी में साढ़े तीन दशक बाद बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच दिया. योगी आदित्यनाथ ने मार्च महीने में एकबार फिर सीएम पद की शपथ ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जुलाई में वाराणसी का दौरा किया था. यह दौरा विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों के कारण बेहद खास था.
पीएम मोदी ने जुलाई महीने में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था. 14850 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे को 28 महीनों के भीतर पूरा कर लिया गया था.
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के हिंसक घटनाएं हुई थीं. यह हिंसा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद हुई थी.
सपा के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच उस वक्त आत्मीय संबंध नजर आया जब संसद की सीढ़ियों से उतरते वक्त स्मृति ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया और बदले में मुलायम सिंह उन्हें आशीर्वाद देते नजर आए.
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी मां की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और बेहद भावुक पंक्तियां लिखी थीं. यह तस्वीर तब की थी जब सीएम योगी 28 साल बाद अपने गांव पहुंचे थे.
गंभीर बीमारी से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांसें ली थीं.
मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल यादव ने घर की बहू डिंपल यादव को समर्थन देने का फैसला किया. इसके बाद चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव की सारी दूरियां मिट गईं.
मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत हासिल कर पार्टी के गढ़ को बचा लिया. मुलायम सिंह के निधन पर यहां चुनाव कराया गया था.
कानपुर में 1 अक्टूबर की रात ट्रैक्टर ट्रॉली पानी से भरे खेत में जा गिरी जिसमें करीब 30 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ये सभी दुर्गा पूजा मेला से लौट रहे थे.
मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन रही हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिरा दिया गया. यह महज 9 सेकेंड के अंदर जमींदोज हो गया.
प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद के अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा दिया. अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -