Yogi Adityanath Cabinet 2.0: यूपी के डिप्टी सीएम की रेस में ये चार नाम हैं सबसे आगे, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो रही है. योगी आदित्यनाथ सहित उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री आज लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं इस बीच प्रदेश की उपमुख्यमंत्री पद की रेस में चार दावेदारों के नाम आगे चल रहे हैं. इनमें केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) और बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के डिप्टी सीएम की रेस में शामिल स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में पहले परिवहन मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 में बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी की यूपी की सत्ता में वापसी कराई है. वे बुंदेलखंड रीजन और कुर्मी समाज से हैं.
ब्रजेश पाठक भी उपमुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. वे योगी सरकार में कानून मंत्री रहे हैं. बृजेश पाठक बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. वे लोकसभा और राज्यसाभ सांसद रह चुके हैं.
बेबी रानी भी डिप्टी सीएम की दावेदारों में से एक हैं. वे जाटव समुदाय से आती हैं. बेबी रानी मौर्य यूपी बीजेपी की बड़ा महिला चेहरा हैं. वह उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं.
केशव प्रसाद मौर्य भी यूपी के उपमुख्यमंत्री के दावेदारों में शामिल हैं. वे योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में भी डिप्टी सीएम रहे. 2017 में प्रदेश अध्यक्ष रहते उन्होंने बीजेपी को यूपी में रिकॉर्ड जीत दिलाई थी. केशव प्रसाद मौर्य यूपी में बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -