Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होंगे खास मेहमान? जानिए किन्हें न्यौता भेजा गया है
Yogi Adityanath Oath Ceremony: 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं जिसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य तैयारियां की गई हैं. इस समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत देश के बड़े उद्योगपतियों को भी शपथ समारोह में आने का न्योता दिया गया है. आईए आपको बताते हैं कि योगी के मेहमानों की लिस्ट में किनके नाम हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति तन्मय चक्रवर्ती को न्योता दिया गया है जो टाटा ग्रुप की तरफ से शामिल होंगे.
योगी के शपथ समारोह में रिलायंस इंडस्ट्री के नीरज अंबानी को न्योता भेजा गया है.
अडानी ग्रुप से गौतम अडानी को इस समारोह में आने की निमंत्रण दिया गया है.
हीरानंदानी ग्रुप से दर्शन हीरानंदानी को भी योगी के शपथ समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है.
महिन्द्रा ग्रुप से आनंद महिन्द्रा को भी इस समारोह में अपने का न्योता दिया गया है.
आदित्य बिरला ग्रुप से कुमार मंगलम बिरला को इस समारोह में आने को निमंत्रण दिया गया है.
उद्योगपति के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में योगी के मेहमान बनेंगे. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी योगी शपथ समारोह में शामिल होंगे.
गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और हिमाचल प्रदेश की सीएम जयराम ठाकुर में इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा से प्रमोद सावंत को भी न्योता भेजा गया है. प्रमोद सावंत 28 मार्च को सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडू और मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह का नाम भी शामिल हैं.
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा और त्रिपुरा के सीएम बिल्पब सिंह देब को इस समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी योगी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -