Yogi Adityanath Oath Ceremony: शपथग्रहण में आने के लिए योगी आदित्यनाथ ने किया था खुद फोन, अब अखिलेश यादव ने दिया ऐसा जवाब
Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर ताजपोशी होने जा रही है. इस शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. इन सबके बीच अखिलेश यादव और जयंत चौधरी योगी के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी ने समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को शपथ में शामिल होने के लिए खुद फोन किया था. लेकिन सपा मुखिया ने शपथ समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
वहीं सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव में किसानों को गुंडा, मवाली और आतंकवादी के साथ ही अस्सी-बीस की बात कही गई. वह ऐसी विचारधारा वाले लोगों से दूर ही रहते हैं.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के साथ 46 मंत्री ले सकते हैं शपथ. 7 महिलाएं भी मंत्री बनाई जा सकती हैं. युवा चेहरों को तरजीह दी जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -