Yogi Adityanath Salary: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सैलरी कितनी है? यहां जानिए
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. यूपी में 2017 में बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने के बाद 2022 में भी योगी आदित्यनाथ ने खुद को साबित किया और उनके नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और इसी के साथ सीएम योगी का कद भी ऊंचा हो गया. सीएम योगी बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं ये तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के तीसरे सबसे महंगे चीफ मिनिस्टर की लिस्ट में शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी आदित्यनाथ की सैलरी हर महीने 3.65 लाख रुपये है.
सीएम योगी को प्रतिमाह मिलने वाली 3.65 लाख रुपए सैलरी में से डेढ़ लाख रुपए बेसिक तनख्वाह है. वहीं 90 हजार रुपये डियरेंस अलाउंस के रूप में उन्हें मिलता है.
यूपी के दूसरी बार सीएम बने योगी आदित्यनाथ को ट्रैवलिंग अलाउंस भी मिलता है. इसके तहत वे 52 हजार रुपए पाते हैं. बाकी का रुपया अन्य अलाउंस के तौर पर उन्हें मिलता है.
तनख्वाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी को सरकारी आवास, फोन बिल और गाड़ी समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -