एक्सप्लोरर
UP Politics: तस्वीरों में सीएम योगी के साथ गदगद दिखे दोनों डिप्टी सीएम, ऐसे में मनाया गया जश्न
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सीएम योगी से साथ दोनों डिप्टी सीएम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सीएम योगी से साथ दोनों डिप्टी सीएम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/7330a58b71a0fc7d4dd04c6d66e1e15a1679800478373369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम (Image Source: ABP LIVE)
1/9
![उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के छह साल के शासन के दौरान प्रदेश ने आधारभूत ढांचा मजबूत किया और उस धारणा को तोड़ा कि यहां ‘हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा’ होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/2aa9a31a2b89df293e302f1d93dc5575ef28d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार के छह साल के शासन के दौरान प्रदेश ने आधारभूत ढांचा मजबूत किया और उस धारणा को तोड़ा कि यहां ‘हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा’ होता है.
2/9
![प्रदेश में आदित्यनाथ नीत बीजेपी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का शनिवार को एक वर्ष पूरा कर लिया. इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सरकार के मंत्री भी नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/4622233711ccdf248c21b45bf9960db36b7b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रदेश में आदित्यनाथ नीत बीजेपी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का शनिवार को एक वर्ष पूरा कर लिया. इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सरकार के मंत्री भी नजर आए.
3/9
![सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/8204eb9de7c1f40d367c452006372c42f07f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने देश और दुनिया में एक नई पहचान बनाई है.
4/9
![यहां लोक भवन के सभागार में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ''छह वर्ष में तीन वर्ष वैश्विक महामारी से लड़ते व्यतीत हुए और उसी में से हमने राह भी निकाली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/512b263892284bf6a72f2563cb48b0399a165.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां लोक भवन के सभागार में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ''छह वर्ष में तीन वर्ष वैश्विक महामारी से लड़ते व्यतीत हुए और उसी में से हमने राह भी निकाली."
5/9
![मुख्यमंत्री ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/d4748601169ad14bc077fc6021e83c2c8f4e5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश ने अनेक उपलब्धियां हासिल कीं. कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हो सकता, वह आज प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नंबर एक की दौड़ में है और यह यात्रा को आगे बढ़ा रहा है.''
6/9
![उन्होंने कहा, ''छह वर्ष में जो परिवर्तन हुआ वह परिवर्तन नये उत्तर प्रदेश की गाथा को सबके सामने रखता है. ये छह वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार और सरकार की स्थिरता भाजपा ने परस्पर समन्वय व संवाद से प्राप्त की.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/725609d42bd5115d5654a5fa55dfc154419d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ''छह वर्ष में जो परिवर्तन हुआ वह परिवर्तन नये उत्तर प्रदेश की गाथा को सबके सामने रखता है. ये छह वर्ष उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहे हैं। पूर्ण बहुमत की सरकार और सरकार की स्थिरता भाजपा ने परस्पर समन्वय व संवाद से प्राप्त की.''
7/9
![सीएम योगी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में परंपरागत जाति, मजहब, भ्रष्टाचार व परिवारवाद के नाम पर राजनीति हुआ करती थी, लेकिन उससे अलग हटकर प्रदेश की पहचान, उत्तर प्रदेश के अनुरूप असीम संभावना वाले प्रदेश के रूप में हो, उसके लिए हमारी पूरी टीम ने काम किया.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/36839d37bd2c127638548e9760f0a88c28b0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम योगी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में परंपरागत जाति, मजहब, भ्रष्टाचार व परिवारवाद के नाम पर राजनीति हुआ करती थी, लेकिन उससे अलग हटकर प्रदेश की पहचान, उत्तर प्रदेश के अनुरूप असीम संभावना वाले प्रदेश के रूप में हो, उसके लिए हमारी पूरी टीम ने काम किया.''
8/9
![मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके बारे में सोच थी कि वहां तो परिवारवाद है, वहां तो भ्रष्टाचार है, वहां हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता है.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/c69cb0ef2d24caf2b86fee9079cdc484c4e74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके बारे में सोच थी कि वहां तो परिवारवाद है, वहां तो भ्रष्टाचार है, वहां हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता है.''
9/9
![इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/017922079c023b71d65bee5abc626367903cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे.
Published at : 26 Mar 2023 08:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion