Yogi Adityanath का असली नाम जानते हैं आप? सन्यासी से कैसे बने CM? उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप
Yogi Adityanath Life: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस वक्त देश के सबसे बड़े सूबे यानी यूपी के सीएम हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे सीएम योगी की कड़ी मेहनत है. बहुत कम लोग जानते हैं कि यूपी की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने वाले सीएम योगी का नाम असली नाम अजय सिंह बिष्ट है, लेकिन नाथ सम्प्रदाय की ओर से दीक्षा लेने के बाद उन्होंने इस नाम को बदलकर योगी आदित्यनाथ कर लिया. आज इस रिपोर्ट में हम आपको सीएम योगी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जो आपने पहले शायद ही कभी सुनी होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड में हुआ था. बता दें कि उनका असली नाम अजय मोहन सिंह बिष्ट है.
उत्तराखंड की यमकेश्वर नाम की जगह पर उनका जन्म हुआ था. उनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट और मां का नाम सावित्री देवी है. आठवीं तक की शिक्षा उन्होंने गांव के स्कूल से ही ली.
सीएम योगी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की है. 22 साल की उम्र में उन्होंने परिवार छोड़ दिया और गोरखपुर चले आए. यहां उन्होंने सन्यास ले लिया और तब उन्हें नया नाम मिला- योगी आदित्यनाथ.
योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों के कारण भी जाने जाते हैं. उनका संगठन हिन्दू युवा वाहिनी अपने विवादित कामों और बयानों के कारण काफी चर्चा में रहा. खुद योगी भी विवादित भाषणों के लिए जाने जाते रहे.
महज 26 साल की उम्र में ही योगी आदित्यनाथ सांसद बन चुके थे. शुरूआत में ही वो बीजेपी के सहयोगी संगठन से जुड़ गए थे लेकिन 1991 में उन्हें छात्र संघ का टिकट नहीं मिला. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
साल 1998 में योगी पहली बार सांसद बने थे और फिर वो लगातार सांसद रहे. 2002 में उन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी का गठन किया. हालांकि 2017 में सीएम बनने के बाद उन्हें सांसद पद छोड़ना पड़ा.
साल 2017 में वो यूपी के सीएम बन गए थे. वो हमेशा बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक रहे हैं. 2017 से पहले भी उन्होंने बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने के लिए काम किया और सीएम बनने के बाद भी वो चुनावों में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि योगी सरकार के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है.ो
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -