Yogi Adityanath Lifestyle: कितना महंगा कुंडल पहनते हैं योगी आदित्यनाथ? सोने की चेन वाली रुद्राक्ष की कीमत भी जानिए
UP: उत्तर प्रदेश की सत्ता पर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी काबिज होने जा रही है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों (UP Election Result) ने साबित कर दिया है कि सन्यासी जीवन जीने वाले योगी आदित्यनाथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, इसी वजह से प्रदेश की जनता ने उन्हें दोबारा सत्ता पर बैठाया है. बहरहाल उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ वैसे तो सन्यासी हैं और बेहद ही सादगी भरा जीवन जीते हैं. उनके पास खुद के स्वामित्व वाला घर भी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं की मुख्यमंत्री योगी को कानों में सोने के कुंडल और सोने की चेन में रुद्राक्षपहनने का शौक है. चलिए यहां बताते हैं कि योगी महाराज के कानों के कुंडल और सोने क चेन वाले रुद्राक्ष की कितनी कीमत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोगी वेश धारण करने वाले मुख्यमंत्री अपने कान में 49 हजार रुपये की कीमत का 20 ग्राम का कुंडल पहनते हैं.
योगी आदित्यनाथ 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन भी धारण करते हैं. उनकी माला में रुद्राक्ष सोने की चेन में गुथे हुए हैं.
योगी आदित्यनाथ के गले में नजर आने वाली सोने की चेन में गुंथी हुई रुद्राक्ष की माला की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है.
योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने कानों में सोने के कुण्डल और गले में सोने की चेन लगी रुद्राक्ष की माला पहने रहते हैं.
सीएम योगी के पास एक इंच भी खुद की जमीन या खेत नहीं है. हालांकि उनके पास एक लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की राइफल जरूर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -