Purvanchal Expressway PHOTOS: सिर्फ साढ़े तीन घंटे में गाजीपुर से लखनऊ पहुंच जाएंगे आप, 16 नवंबर को PM Modi करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण
त्योहारों के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के निवासियों को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया जाएगा. लखनऊ से आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के कारण पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जाएगी. इसके साथ ही व्यापार और वाणिज्य को भी काफी फायदा पहुंचेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई 341 किलोमीटर है. माना जा रहा है कि पूर्वांचल के विकास के लिए ये एक्सप्रेस वे मील का पत्थर साबित होगा. 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था.
मौजूदा समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बताया जा रहा है. ये यूपी के 10 जिलों से होकर गुजरेगा
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद 10 जिलों के तकरीबन 10 लाख लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा. दरअसल एक्सप्रेस वे के किनारे योगी सरकार ने मेडिकल संस्थान, मंडी, कोल्ड स्टोरेज, डेयरी और इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग संस्थान शुरू करने का फैसला किया है. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
आने वाले समय में एक्सप्रेस वे का 8 लेन तक विस्तार किया जा सकता है. वर्तमान में यह 6 लेन का है. इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस से जुड़ने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक काफी बड़ा औद्योगिक कॉरिडोर बन जाएगा. ये एक्सप्रेस वे पूर्वी यूपी को पश्चिमी सीमा से भी जोड़ेगा और इस कारण राज्य का ओवरऑल विकास भी होगा.
अनुमान है कि एक्सप्रेस वे के शुरू होने के साथ ही हर रोज 6 लाख के करीब यात्री और मालवाहक इससे गुजरेंगे. इस एक्सप्रेस वे की वजह से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी सिर्फ साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी. वर्तमान में इनके बीच की दूरी तय करने में 8 घंटे लगते हैं. इसके साथ ही गाजीपुर से दिल्ली की दूरी भी एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने के बाद महज 10 घंटे में तय की जा सकेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -