In Photos: शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं यूपी की ये बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस, आज मना रहीं अपना 39वां बर्थडे
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) आज अपना 39वां बर्थडे सिलिब्रेट कर रही हैं. टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी युविका काफी प्रेमस हैं. युविका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. युविका का जन्म 2 अगस्त 1983 को हुआ था. वह रियलटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुविका 'अस्तित्व-एक प्रेम कहानी', 'दफा 420', 'कुमकुम भाग्य', 'बिग बॉस 9' और 'लाल इश्क' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' से फिल्मों में डेब्यू किया था.
साल 2007 में युविका ने फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में बखूबी काम किया था. इसके साथ-साथ वह 'तो बात पक्की', 'याराना', 'अफरा-तफरी', 'समर 2007' जैसी फिल्मों में भी रोल प्ले कर चुकी हैं.
युविका ने एक्टर प्रिंस नरूला से साल 2018 में शादी की थी. दोनों एक-दूसर से बिग बॉस के नौवें सीजन के दौरान मिले थे. इन दोनों का प्यार बिग-बास के घर में ही शुरू हुआ था. शो से निकलने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. बता दें कि प्रिंस और युविका की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं.
युविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस उन्हें खूब स्पोर्ट करते हैं.
युविका की फैमिली उन्हें फिल्मों में नहीं बल्कि मेडिकल की दुनिया में बतौर डॉक्टर के रूप में देखना चाहती थी. हालांकि युविका बचपन से एक्ट्रेस बनने की सपने देखा करती थीं.
युविका की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जाती हैं. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदज लोगो को बेहद पसंद आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -