Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Women's Day Special: ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, जानिए इनके पास कितनी संपत्ति है
International Women’s Day 2022: आज देश और पूरी दुनिया में नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास दिवस पर आज हम आपको बतान जा रहे हैं भारत की उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, लगन के दम पर अंतराष्ट्रीय फलक पर न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि देश का नाम भी रौशन किया.चलिए यहां जानते हैं देश की इन बेहद सशक्त महिलाओं के पास कितनी संपत्ति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिरन मजूमदार शॉ- सबसे पहले बात करते हैं Biocon की फाउंडर किरन मजूमदार शॉ की. किरन देश की सबसे अमीर महिलाओं में गिनी जाती हैं. Hurun Global Rich List 2021 के मुताबिक किरन की कुल संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर है.
गोदरेज की वारिस स्मिता वी कृष्णा Hurun Global Rich List 2021 में दूसरे नंबर पर आती हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इमेज क्रेडिट- गूगल
मंजू देशबंधु गुप्ता- Lupin Limited के को- फाउंडर देशबंधु गुप्ता की पत्नी मंजू देशबंधु गुप्ता भी काफी अमीर महिलाओं में गिनी जाती हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 3.3 बिलियन डॉलर है. इमेज क्रेडिट- ट्विटर
लीना गांधी तिवारी- लीना गांधी तिवारी जेनरिक फार्मास्यूटिकल मैन्यूफैक्चरर्स कंपनी USV Private Limited की चेयरपर्सन हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
राधा वेम्बू- Zoho Corporation में मेजोरिटी स्टेकहोल्डर राधा वेम्बू की कुल नेट वर्थ 1.7 अमेरिकी डॉलर बताई जाती है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -