OMG! इस पति-पत्नी की उम्र में है 45 साल का फर्क, लड़की की उम्र है 24 साल और उसके पति की उम्र है 69 साल, जानें कौन हैं ये दोनों
कैमरे के आगे इंटरव्यू देने के दौरान ये दोनों अपने प्यार का इजहार बिंदास होकर करते नजर आएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये दोनों मानते हैं कि इनकी सेक्स लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों ही बहुत अच्छी चल रही हैं.
स्टेफनी का कहना है कि लोग हमारे प्यार को समझ ही नहीं पाते.
स्टेफनी के परिवार वालों ने दोनों के रिलेशन को शुरू में नकार दिया लेकिन बाद में उन्हें स्टेफनी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा.
दोनों अब एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं.
इनका बेटा इनकी जिंदगी में सबकुछ है.
कोलंबिया की रहने वाली स्टेफनी अपने ग्राहक डोन पर फिदा हो गई थी.
स्टेफनी और डोन की मुलाकात उस समय हुई जब स्टेफनी बार में काम करती थी और रिटायर्ड कॉन्ट्रेक्टर डोन अक्सर वहां आया जाया करता था.
आज दोनों के एक बेटा है और सक्सेसफुल जिंदगी बिता रहे हैं.
स्टेफनी एडरसन की उम्र 24 साल है और उनके पति डोन वैल्पर की उम्र 69 है.
दोनों ने शादी से पहले 4 साल तक डेटिंग की.
इन दोनों ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि अपनी मैरिज को सफल बनाने के लिए दोनों रोजाना सेक्स करते हैं.
कहते हैं चाह होती है वहां राह होती है. आज हम आपको एक ऐसी हैरतअंगेज स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक पति पत्नी की उम्र के बीच 45 साल का गैप है. सभी फोटोः ट्विटर, फेसबुक, कैटर न्यूज, इंस्टाग्राम और बारक्रोफ्ट
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -